Menu
blogid : 2222 postid : 47

पहले इनाम में सुनहरामुकुट ऐसे मिला

MERI NAJAR
MERI NAJAR
  • 78 Posts
  • 1604 Comments

आज जागरण जंग्सन पर काफी गहमा गहमी है हो भी क्यों न प्रथम बिजेता नाम घोषित होने वाला है संभावित बिजेताओ का अपना अलग ही रुतबा है वे नई नई पोशाको में सजे अगली कतारमें जमे है उनके समर्थको में भी गजब का उत्साह है सुरछा के लिए नीचे पुलिस तैनात है ऊपर हवाई जहाज उड़ रहा है मंच के बगल में प्रेष वाले बैठे है उनके साथ बैंको ने अपना स्टाल सजाया है जानते है क्यों ?पहले बिजेता को जो इनाम नगद मिलेगा वह बैंक में ही तो जमा होगा .
अभी अभी पता चला है की कार्यक्रम की शुरुवात होने वाली है ये लीजिये जागरण का प्रतिनिधि मंच पर पधार चुका है आगे का हाल   उसी के शब्ब्दो में
सब सिरिमान को मुन्सी नारायण चउबे का राम राम आज आप सब के बीच खुद को पाकर बरा गौरव लग रहा है नहीं तो हम दिन रत चोर चुहार के फेरा में ही लगे रहते है मगर आज का मौका भी जागरन वाले आसानी से नहीं दिए पर आप सब का इस बात से क्या मतबल [मतलब ]? बिजेता के नाम की घोसना से पहले हम कुछ बात अपनी तरफ से बताना चाहते है की प्रथम बिजेता की जागरन वालो की लिस्ट अलग थी वे नाम आपको बताता हु पहला नाम कलुवा खोमचे वाला पचास दिया नगद बीश बाक़ी लगाया और रम दिनवा गिहरकत तीन दिन का बाक़ी लगाया रे बलभदराकौन लिस्ट है ये थाना का वसूली वाला अरे जागरन वाली दे न .
हा इसमें सिरीखुराना जी चातक जी निखिल जी अदिति जी और बहुत नाम लिखे है यहाँ ,आगे वाली लाइन में नया कपरा वही लोग बैठे है ..पर पंडित जी का नाम नहीं क्यों भाई ?
पुछा तो बोले ” नारी रहस्य पूरा नहीं हुआ तो इनाम कहा मिलेगा ”
भला येभी कोई बात है ?सो पोलिस ने ढूधऔर पानी को मिला दिया हमने इतने दिन थाने में मुन्सिगिरी की है कोई घास नहीं खोदी फिर पुलिस का न्याय तो जग जाहिर है मैंने कह दिया इनाम वाली लिस्ट में पंडित का नाम लिखो तो वे बोले सारे नामों की घोशना [घोषणा] हो चुकी है अब तो प्रथम पुरस्कार भर बाक़ी है
तब ठीक है पंडित को पहला इनाम देना होगा .
यहाँ उन्होंने शर्त लगा दी की बिजेता को नया कपरा में मंच पर आना होगा .
अब थोरी दीकत [दिक्कत ]हुयी पर सिरी आर के खुराना जी ने आगे आकर पुलिस की मदद की और डेढ़ फीट का नया रुमाल मॉल खाने में जमा करवा दिया उनकी इस दरिया दिली को हम याद रखेगे औरमौके पर कभी उनके काम आयेगे
अभी हम और आप यह देखेगे कीपंडित जी अपनी दो फीट चौरी काया को डेढ़ फीट के कपरा में
कैसे ढकेगे ?भागवान अब उनका इजत [इज्जत ] आपके हाथ है द्रोपदी माई को सारी पर सारी दिया था पंडित को रुमाल पर रुमाल फेकना .
प्रथम बिजेता को एक सौ रुपया नगद दो समोसा एक चाय मिलनी थी तो रुपया तो ये बैंक वाले ले कर अपने बैंक में जमा कर ले बिच्रारे सुबह से ताकत रहे . एक बात और ये जो हजारो लोग यहाँ खरे है आप का जानते है ये पहला इनाम वाले को देखने आये है ?
नहीं ये लोग सुन्नरी रहस्य की खातिर जमे है पर आप धीरज रखिये पुलिस ने आज तक हर रहस्य को खोला है इसको भी हल कर देगी
लीजिए पंडित जी मंच पर आ रहे है आप लोग अपना आँख बद करिए
अरे पंडित जी ने दुशाला से खुद को लपेट लिया है वह रे भागवान रुमाल के बदले दुशाला
उनके माथे पर मुकुट चमचमा रहा है बैंक वाला सोना समझ कर अपना अपना फेर में लगा है पर मै बताऊ ये वही राम लीला वालो का है दफ्ती का ,सुनहरा कागज अलग से चिपका दिया है इन लोगो ने ,

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh